कैथल के इस गांव के सरपंच के सर्टिफिकेट निकले फर्जी, आरटीआई से खुलासा

4/9/2019 1:50:21 PM

कैथल (जोगिंदर कुंडू): कैथल के पुण्डरी विधानसभा क्षेत्र के गांव ट्योंठा के सरपंच के दसवीं के सर्टिफिकेट मान्य नहीं हैं, ये खुलासा आरटीआई से हुआ है। उसी गांव के एक आरटीआई कार्यकर्ता प्रदीप ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् को आरटीआई लगाई थी, जिसके जवाब में आया कि उत्तर प्रदेश ओपन बोर्ड से की गई कोई भी डिग्री मान्य नहीं है। आरटीआई के माध्यम से ये साबित होता है की ट्योंठा के सरपंच जोगा सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश ओपन बोर्ड से जो दसवीं का सर्टिफिकेट लिया गया है वो मान्य नहीं है।



सरपंच की डिग्री पर उठे सवालों को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता प्रदीप ने हरियाणा के मुख्यमंत्री व चुनाव आयोग को भी इस विषय में पत्र लिखा है। इस विषय में जब सरपंच जोगा सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की मेरा दसवीं का सर्टिफिकेट मान्य है, जिसके आधार पर मैंने चुनाव लड़ा है। जिसने आरटीआई लगाई है वो चुनाव में मेरा विरोधी था तो इस वजह से इस तरह के काम कर रहा है।

Shivam