सरपंच खुदकुशी मामले में सुनवाई, मृतक के बेटे राजेंद्र के बयान हुए दर्ज

3/16/2018 4:44:06 PM

पंचकूला(उमंग श्योराण): पंचकूला स्थित हरियाणा की विषेष सीबीआई अदालत में बहुचर्चित कंबोपुरा सरपंच खुदकुशी मामले पर सुनवाई हुई। मामले में आज मृतक सरपंच कर्मसिंह के पुत्र राजेंद्र के बयान दर्ज किए गए। 13 अप्रैल को मामले में अगली सुनवाई होगी। हरियाणा के पूर्व परिवहन मंत्री ओपी जैन व पुर्व सीपीएस जिले राम शर्मा व मंत्री के पूर्व पीए राजिंदर शर्मा पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।  

गौरतलब है कि 7 जून 2011 को कंबोपूरा के सरपंच कर्म सिंह करनाल के असंध से विधायक और मुख्य संसदीय सचिव जिले राम शर्मा के घर से अपने पैसे लेने गए थे, जिसके बाद उनका शव करनाल एनडीआरई के सामने मिला था। इस मामले में मृतक के परिजनों ने तत्कालीन परिवहन मंत्री ओपी जैन और संसदीय सचिव जिलेराम शर्मा पर हत्या के आरोप लगाए थे। आरोपों में कहा गया था कि उक्त नेताओं ने कर्मसिंह के परिवार के लोगों को नौकरी पर लगवाने के लिए लाखों की रकम ली थी। जिसके बाद इस मामले मे सीबीआई ने जांच की। जिसमें करीब 11 महीने तक दोनों जेल में रहे जिसके बाद दोनों को जमानत मिल गई थी

Punjab Kesari