पंचायती फंड में गबन के आरोप में सरपंच निलंबित, करीब 12 लाख रूपये दबाए

4/7/2018 10:39:09 PM

पानीपत(अनिल कुमार): पानीपत बड़ौली गांव के सरपंच को उपायुक्त ने वित्तीय अनियमितता के चलते सरपंच पद से निलम्बित कर दिया है। सरपंच द्वारा 12 लाख 50 हजार रूपये की अनियमितता पाई गई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार को नियमित जांच अधिकारी नियुक्त किया है। ग्रामीणों का आरोप था कि सरपंच ने पंचायती फंड में गबन किया है।

जानकारी के मुताबिक, बड़ौली गांव के सरपंच को पंचायती राज अधिनियम के तहत उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने सरपंच प्रेम रंगा को निलंबित किया। सरपंच प्रेम रंगा ने पंचायत फण्ड के 12 लाख 50 हजार रूपये कैश इन हैंड रखे हुए थे, लेकिन 21 प्रतिशत सालाना ब्याज सरकार द्वारा निर्धारित 191495/- रूपये जमा नहीं करवाए हैं, जिसकी वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच ने बैंच, लाइटों व गांव में लोहे के जाल लगवाने में कई लाखों का गबन किया है, जिसकी शिकायत पर उपायुक्त ने पूरे मामले की जांच के लिए अधिकारी नियुक्त कर दिया है।

Shivam