ई-टेंडरिंग के खिलाफ सत्ताधारी विधायकों के घर घेरेंगे सरपंच, हिसार में बैठक कर सरकार को दी बड़ी चेतावनी

2/5/2023 11:29:59 PM

हिसार : ई-टेंडरिंग को लेकर हरियाणा में छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पिछले 20 दिन से धरनों पर बैठे सरपंचों ने अपने विरोध को तेज करते हुए सत्ताधारी विधायकों के घरों को घेरने का ऐलान किया है। सरपंचों द्वारा 7 फरवरी से बीजेपी-जेजेपी और सरकार के सहयोगी निर्दलीय विधायकों के घरों के बाहर धरने पर बैठने का फैसला लिया गया है। यह निर्णय रविवार को हिसार में हुई हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी की मीटिंग में लिया गया है। वहीं बैठक में 25 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया है।

 

सरपंच एसोसिएशन ने संसद कूच की भी कही बात


एसोसिएशन ने कहा कि बीजेपी और जजपा सहित सूबे के 58 विधायकों के घरों के बाहर सरपंच धरना देंगे। बैठक में फैसला हुआ कि यदि सरकार इसके बाद भी ई-टेंडरिंग को वापस नहीं लेती है तो फिर सरपंचों द्वारा ट्रेक्टर मार्च निकाला जाएगा। इसके बाद सरपंचों द्वारा हरियाणा विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा। सरपंच एसोसिएशन ने साफ कर दिया कि सरकार को सरपंचों को उनका अधिकार वापस नहीं करने तक यह लड़ाई इसी प्रकार जारी रहेगी। सरपंचों का कहना है कि ग्राम सभा की मीटिंग बुलाकर प्रदेश सरकार की ई-टेंडरिंग योजना के खिलाफ प्रस्ताव पास किया जाएगा। यदि इसके बाद भी प्रदेश की गठबंधन सरकार नहीं मानती है तो फिर सरपंचों द्वारा संसद कूच किया जाएगा।  

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Writer

Gourav Chouhan