ई-टेंडरिंग के खिलाफ सरपंचों का विरोध जारी: फतेहाबाद मार्ग पर सड़क पर बैठे सरपंच, रोड किया जाम

1/29/2023 11:52:29 AM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद के भट्टू इलाके में आज फतेहाबाद-चोपटा मार्ग पर सरपंचों के द्वारा रोड जाम कर दिया गया है। सरपंच एसोसिएशन के प्रवक्ता चंद्रमोहन पोटलिया और अन्य सरपंच सड़क के बीच में बैठ गए और रोड जाम किया। हालांकि सरपंचों की संख्या कम होने के कारण सड़क की साइड और अन्य मार्गों से वाहन निकलते नजर आए।

सरपंच एसोसिएशन के प्रवक्ता चंद्रमोहन पोटलिया ने बताया कि आज पूरे हरियाणा में सरपंचों के द्वारा रोड जाम कर रोष जाहिर किया जा रहा है। वह लगातार ई-टेंडरिंग का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने सरपंचों को सड़क पर बिठाने का काम किया है। वह इस बात को लेकर विधायकों और सभी सांसदों से भी अनुरोध करते हैं कि वह सरपंचों की आवाज को उठाए। उन्होंने कहा कि जो भी विधायक और सांसद उनकी आवाज़ नहीं उठाएगा। आने वाले समय में उनका विरोध किया जाएगा और उन्हें गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         

Content Writer

Manisha rana