हरियाणा में इन गांवों के सरपंच होंगे सम्मानित, सभी पंचायतों में चलेगा स्पेशल कार्यक्रम
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 09:30 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी स्मार्ट गांवों के सरपंचों को सम्मानित करने का फैसला किया है। विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गांवों में विकास कार्यों को गति देना और ग्रामीणों की भागीदारी को बढ़ावा देना है।
मंगलवार को पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए और अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम से जोड़ा जाए। सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता, जल संरक्षण और अन्य विकासात्मक गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
ये स्मार्ट गांवों का दायरा
हरियाणा में स्मार्ट गांव योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ना है। इसके तहत गांवों में सीसीटीवी कैमरे, वाई-फाई, सोलर स्ट्रीट लाइटें, साफ पेयजल, बेहतर सड़कें, पार्क और स्वच्छता सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। डिजिटल साक्षरता, ऑनलाइन सेवाएं और ई-गवर्नेंस को बढ़ावा दिया जाता है। युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट केंद्र और महिलाओं के लिए स्वास्थ्य व पोषण सुविधाएं जोड़ी जाती हैं। यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर, पलायन रोकने और गांवों को आत्मनिर्भर बनाने पर केंद्रित है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)