CM से मिले पीड़ित मां अौर ग्रामीण, अब SIT करेगी 3 मासूमों की हत्या की जांच

12/12/2017 3:19:02 PM

चंडीगढ़ (ब्यूरो): कुरुक्षेत्र के सारसा गांव के 3 बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस जांच से असंतुष्ट पीड़ित मां सहित ग्रामीणों का शिष्टमंडल का सी.एम. मनोहर लाल से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। गांव की तरफ से जयप्रकाश ने मामले की जानकारी सी.एम. को दी। पुलिस जांच से असंतुष्ट ग्रामीणों ने सी.एम. के समक्ष मामले की सी.बी.आई. जांच की मांग की। सी.एम. ने बच्चों की मां तथा ग्रामीणों से कहा कि इस मामले की एस.आई.टी. से जांच करवाई जाएगी और अगर एस.आई.टी. जांच से भी संतुष्ट नहीं हुए तो सी.बी.आई. जांच करवाने में भी कोई गुरेज नहीं है।

19 नवम्बर को सारसा के 3 मासूम बच्चों का बेरहमी से कत्ल हो गया था जिसके शव मोरनी में मिले थे। पुलिस ने आरोपी के रूप में बच्चों के चाचा जगदीप को दोषी माना लेकिन बच्चों की मां का आरोप है कि मेरे बच्चों की मौत का जिम्मेदार अकेला जगदीप नहीं, बल्कि बच्चों के पिता और अन्य कुछ लोग भी हैं। पुलिस को बच्चों के पिता सोनू के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले। पुलिस अब सोनू अौर जगदीप की पत्नी का पॉलीग्राफ टैस्ट भी कराएगी।