हरियाणा के छोरे ने WWE में दिखाया कमाल, विदेशी रेसलरों को दी मात

12/10/2017 4:41:03 PM

सोनीपत(पवन राठी): हरियाणा के सोनीपत जिले के बाघडू गांव के रहने वाले सतेंदर डागर उर्फ जीत राम ने दूध दही की लाज रखते हुए इंद्रा गांधी स्टेडियम में विदेशी पहलवानों को धूल चटा दी। जीत के बाद आज WWE रेसलर सतेंदर डागर सोनीपत पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर सतेंदर ने कहा कि उन्हें भारत की जमीन पर मैच का काफी लंबे समय से इंजतार था और अपने लोगों के सामने जीत ख़ुशी देती है। देश वासियों का काफी सहयोग मिला है। सतेंदर ने कहा कि युवाअों को नशे से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। युवाअों को खेलों में रुचि बनानी चाहिए। आज तक उन्हें सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है अौर न ही सरकार के नुमांइदे ने कोई बात की है। 

सतेंदर ने कहा कि चंडीगढ़ में वर्ष 2016 में डब्लूडब्लूई की टीम ट्रायल लेने आई हुई थी। एक दोस्त के कहने पर वह भी वहां पहुंच गए। ट्रायल के दौरान स्पीड, पावर, स्ट्रैंथ और स्टेमिना की वजह से उनका सिलेक्शन हुआ। इसके बाद उन्हें अगले ट्रायल के लिए दुबई बुलाया गया। यहां पूरे वर्ल्ड से काफी रेसलर आए हुए थे। वहां फिर से ट्रायल होने के 10 दिन के बाद सलेक्शन की मेल आई। इसके बाद सतेंदर ने अमेरिका में रहकर ट्रेनिंग ली। अब शुक्रवार को फिर से सतेंदर ने दिल्ली में डब्ल्यूडब्ल्यूई जीती है। 6 फीट 4 इंच लंबे पहलवान सतेंदर का बाइसेप्स 19 इंच का है और उसकी छाती 47 इंच की है। वह शुद्ध शाकाहारी हैं। रोज 5 लीटर दूध पीते हैं और 20 रोटियां खा जाते हैं।