सोहना में जमकर चल रहा सट्टा खाईवाली का कारोबार, पुलिस ने साधी चुप्पी

10/29/2018 12:19:51 PM

सोहना(सतीश राघव): त्यौहारी सीजन शुरू होते ही जुआरी और सटोरियों का काला खेल शुरू हो गया है। पुलिस ने सटोरियों की धर पकड़ के लिए औचक अभियान शुरू किया है। इनकी पहचान के लिए सिविल ड्रैस में कई कर्मचारियों को तैनात किया गया है। दरअसल, अधिक धन कमाने की फिराक में जुआरी और सटोरी त्यौहार के खास मौके पर सक्रिय हो जाते हैं। 

इस काले कारोबार को पहले सटोरियों द्वारा किसी गुमनाम या फिर गुपचुप स्थानों पर अंजाम दिया जाता था। लेकिन पैसा कमाने के लालच में अब सटोरी और जुआरी काले कारोबार को सार्वजनिक स्थानों पर ही करना शुरू कर देते हैं। जिसको लेकर पुलिस ने भी चौकसी बरतनी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि पिछले साल त्यौहारों के सीजन में दर्जनों सट्टा कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

लेकिन हकीकत तो ये है कि इन कारोबारियों का तार विदेशों तक जुड़े हुए है। क्रिकेट का सट्टा कारोबारी अपने गोरखधंधा बदस्तूर चलाते है। ऐसे में देखना होगा कि इस बार पुलिस की चौकसी कितनी रंग लाती है या फिर इस गोरखधंधे में लिप्त लोग पुलिस को भी चांदी रूपी जुटी दीपावली के मौके पर बतौर गिफ्ट भेंट कर इस धंधे को जारी रखेंगे।
 

Rakhi Yadav