शार्ट-सर्किट के कारण एस.बी.आई. के जैनरेटर में लगी आग, टला हादसा

2/8/2020 1:49:40 PM

रानियां (सतनाम) : रानियां में स्थित एस.बी.आई. बैंक के बाहर रखे जैनरेटर में शॉर्ट-सर्किट के कारण शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई जिससे जैनरेटर पूरी तरह आग की भेंट चढ़ गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने आग को देखकर तुरंत फायर विभाग को सूचित किया। सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया। बैंक के मैनेजर संजीव सिंगला ने बताया कि शुक्रवार की सुबह रोजाना की भांति शाखा में कामकाज चल रहा था।

इसी दौरान शाखा के बाहर रखे जैनरेटर में तकनीकी खराबी के कारण पहले धुआं उठा और उसके बाद एकाएक आग की लपटें उठने लगी। आसपास के लोगों ने तुरंत बैंक प्रबंधन को सूचित कर फायर विभाग को सूचित किया। सूचना पाकर विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, जैनरेटर जलकर राख हो चुका था। बैंक मैनेजर ने बताया कि विद्युत फाल्ट के कारण जैनरेटर में आग लगी है। ये तो गनीमत रही कि लोगों ने तुरंत हादसे को देख लिया और स्थिति को काबू में कर लिया, अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।

 

Isha