एस.बी.एस. पर पी.एम.के.वाई. के नाम पर गबन के आरोप

2/8/2019 10:48:21 AM

कालांवाली(प्रजापति): कालांवाली के ओढ़ां रोड पर स्थित एस.बी.एस. कालेज में केंद्र सरकार की पी.एम.के.वाई. योजना के तहत भी गबन किया जा रहा है। कागजों में बच्चों को डिप्लोमा करवाया और उसके बाद कागजों में ही फ र्में बनाकर उन्हें 8 हजार रुपए प्रति महीना से 15 हजार रुपए तक क ी नौकरी दिला दी। उक्त आरोप कालेज के पूर्व इंस्ट्रक्टर सुदर्शन कुमार ने लगाए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग व सी.एम. विंडो पर शिकायत की हुई है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सुदर्शन ने बताया कि कालांवाली के गर्ग कॉटन मिल में लड़के इलैक्ट्रीकल की नौकरी कर रहे हैं, वहीं जोरा इलैक्ट्रिक वर्कशॉप में भी नौकरी कर रहे हैं।

इसी प्रकार से डबवाली, सिरसा में नौकरी कर रहे हंै। सुदर्शन के अनुसार ऐसी फर्में नहीं हंै फिर बच्चे नौकरी कैसे कर रहे हंै। सुदर्शन ने बताया कि लाखों का गोलमाल हो रहा है। सुदर्शन ने बताया कि मामले में गहनता से जांच होगी तो बड़ा खुलासा सामने आ सकता है क्योंकि कहीं न कहीं बड़ा गबन है। गौर करने वाली बात है कि पिछले 3 दिनों से सुदर्शन सिरसा में हड़ताल पर बैठा है और हड़ताल के बाद उसने भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी हुई है। 
 

Deepak Paul