नौकरियों में 75% आरक्षण पर लगी रोक को SC ने किया रद्द, दुष्यंत चौटाला ने किया यह ट्वीट

2/17/2022 12:15:16 PM

डेस्क : हरियाणा सरकार को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने स्थानीय उम्मीदवारों के लिए प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में 75% आरक्षण पर लगी रोक को रद्द कर दिया गया है। इस पर दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर कहा कि हरियाणा के युवाओं के अधिकारों की लड़ाई '75% जॉब्स फॉर लोकल' के मामले हमारी फिर जीत हुई है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला देते हुए कानून पर लगे स्टे को हटा दिया है। मैं सभी को विश्वास दिलाता हूँ कि यह कानून सभी के हित में है और इस पर राजनितिक मंशा से अड़ंगा नहीं लगाना चाहिए। 
 

हरियाणा के युवाओं के अधिकारों की लड़ाई '75% जॉब्स फॉर लोकल' के मामले हमारी फिर जीत हुई है. माननीय सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला देते हुए कानून पर लगे स्टे को हटा दिया है. मैं सभी को विश्वास दिलाता हूँ कि यह कानून सभी के हित में है और इसपर राजनितिक मंशा से अड़ंगा नहीं लगाना चाहिए.

— Dushyant Chautala (@Dchautala) February 17, 2022

Content Writer

Manisha rana