फर्जी पासबुक तैयार कर किया लाखों का घोटाला, डाक कर्मचारी व पोस्टमैन निलंबित

6/23/2018 10:48:44 AM

भिवानी(वजीर): किरावड़ डाकघर के कर्मचारियों ने एक सी.आर.पी.एफ. जवान के साथ मिलकर डाक घर की फर्जी पासबुक तैयार कर लोगों को लाखों रुपए का घोटाला सामने आया है। डाकघर के निरीक्षक की शिकायत पर बवानीखेड़ा पुलिस ने डाकघर कर्मचारी सहित 3 के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत  मामला दर्ज कर कार्रवाई शुुरू कर दी। वहीं डाक विभाग ने भी आरोपी ग्रामीण डाक कर्मचारी व पोस्टमैन को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल जांच में अब तक दर्जनों लोगों की फर्जी पास बुक के मामले सामने आ चुके हैं वहीं कई लोगों के नाम सामने आने अभी बाकी हैं। वहीं ये लोग गांव के ही एक व्यक्ति के साथ मिलकर यह गोरखधंधा चला रहे थे। आरोपियों के कब्जे से डाक विभाग की फर्जी मोहरें व अन्य सामान भी बरामद हुआ है। बहरहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है, जिसके बाद फर्जीवाड़े में कई नए खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Rakhi Yadav