डरावना हुआ डेंगू: अब तक सामने आए 366 मरीज, टूटा पिछले 5 साल का रिकॉर्ड

11/2/2021 6:16:56 PM

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला जिले में डेंगू अब विकराल रूप लेता जा रहा है। जहां डेंगू के मामलों ने पिछले 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अंबाला में अब तक 366 डेंगू के मरीज सामने आ चुके है जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है। त्यौहारी सीजन को देखते हुए छुटियों के दिनों में भी ओपीडी चलाने का फैसला किया गया है, तो वहीं कई डॉक्टरों की छुटियां भी रद्द की गई है ताकि इमरजेंसी स्थिति ना बनें।

सिविल सर्जन कुलदीप सिंह ने बताया कि अंबाला में अभी तक डेंगू के 366 मामलें पाए गए है। जिनमें से 67 मरीज अस्पतालों में एडमिट है तथा घरों में दोबारा मच्छरों का लारवा मिलने पर लोगों के चालान काट एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। अंबाला के स्लम एरिया में डेंगू मरीजों को मच्छर दानिया बांटी जा रही है, ताकि मरीज से डेंगू किसी और को ना फैले। त्योहारी सीजन में इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेगी। अभी तक 9 हजार घरों में लारवा मिलने पर चालान दिए जा चुके है तो वहीं 2500 लोगों के डेंगू टेस्ट हो चुके है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana