अनुसूचित जाति के युवक को पहले डंडे से पीटा, फिर पिलाया जहर... उपचार दौरान हुई मौत

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 01:44 PM (IST)

सोनीपत: गांव तिहाड़ मलिक में अनुसूचित जाति के युवक की डंडे से पीटकर व जहर पिलाकर हत्या किए जाने मामला सामने आया है। गांव तिहाड़ मलिक निवासी सावित्री ने मोहाना थाना पुलिस को बताया कि उसका बेटा कुलदीप (32) गांव में फास्ट फूड की रेहड़ी लगाता था।

उसका आरोप है कि गांव के ही रविंद्र के परिवार ने रंजिशन उनके बेटे को कॉल कर अपने घर बुलाया था। घर बुलाने के बाद उनके बेटे की डंडे से बेरहमी से पिटाई की गई और जबरन जहर खिला दिया गया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। बेटे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां से उसे पी.जी. आई. रोहतक रैफर कर दिया गया। पी.जी.आई. में उपचार के दौरान बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में सावित्री के बयान पर रविंद्र, उसकी पत्नी, भाई सोनू व पिता को नामजद किया है। हत्या के साथ मारपीट व एस.सी., एस.टी. एक्ट में भी मुकद्दमा दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static