स्कॉलरशिप आवेदनों की जांच के लिए गठित कमेटियों को मिली मंजूरी

2/11/2017 1:16:28 PM

चंडीगढ़(सनमीत):हरियाणा के एस.सी., बी.सी. छात्रों के रद्द पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप मामले की जांच के लिए प्रिंसीपल सेक्रेटरी अनिल कुमार द्वारा गठित आठ कमेटियों को विभागीय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने मंजूरी दे दी है। ये आठ कमेटियां अब प्रदेश के सभी जिलों के उन 13 हजार केसों की जांच करेगी, जोकि जिला कल्याण विभाग के अधिकारियों ने अयोग्य और अधूरे कागजात कहकर रद्द कर दिए थे। प्रत्येक कमेटी के पास 2 से 3 जिले हैं। कमेटी में जिला कल्याण अधिकारी, मुख्यालय सुपरिंटैंडैंट और अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया है। कमेटियों ने 20 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रिंसीपल सेक्रेटरी को सौंपनी हैं और उन 13 हजार केसों को रद्द करने के फैसले को गलत या सही ठहराना है। यदि केस सही पाए गए तो संबंधित छात्रों को छात्रवृति दी जाएगी और जिला कल्याण अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।