स्कूल से बंक मारना टीचर को पड़ा महंगा, विभाग ने किया निलंबित(Video)

7/21/2018 1:45:02 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद में एक जेबीटी टीचर को स्कूल से बंक मारना उस समय महंगा पड गया। जब अधिकारी सूचना मिलने के बाद स्कूल के दौरे पर चले गए। गांव नचौली के सरकारी प्राईमरी स्कूल में कार्यरत एक जेबीटी टीचर को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल में अनियमितताएं बरतने पर उसे निलम्बित करने के आदेश दिए हैं। 

आमतौर पर देखा जाता है कि जब कोई शिक्षा विभाग या प्रशासन का अधिकारी स्कूल के दौरे पर आता है। तो जो बच्चे पढाई में कमजोर होते हैं वो स्कूल से बंक मार जाते हैं। लेकिन यहां तो टीचर द्वारा प्रशासन की टीम को देखकर बंक मारने का मामला सामने आया है। जिसका खामियाजा टीचर को निलम्बित होकर भुगतना पडा है। 

गौरतलब है कि 18 जुलाई को एसडीएम और खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को दौरा किया था। टीम को आता देखकर टीचर स्कूल से फरार हो गया था। आज टीचर को निलम्बित करने के आदेश लिखित में जारी किए गए हैं। 

Rakhi Yadav