स्कूल बस और ट्रक में भीषण टक्कर, बाल-बाल बची 15 मासूम छात्र-छात्राओं की जिंदगी

12/19/2022 9:23:43 PM

नूंह, (ब्यूरो): सोमवार को सुबह साढ़े 7 बजे नूंह होडल रोड पर स्कूल बस व ट्रक की भीषण भिडंत हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि किसी की जान माल का नुकसान नहीं हुआ। वहीं इस खेत्र में घने कोहरे का फायदा उठाकर ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा। इस हादसे में एक मुस्कान नामक छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां बच्चे की हालत खतरे से बाहर है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

जानकारी के अनुसार बस ड्राइवर अनिल पुत्र महावीर सिंह निवासी उजीना के पैर बुरी तरह जख्मी हो गए, जिनका नलहड मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन कराया गया है। वहीं बाकी बच्चों को भी हल्की चोट आई है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। बता दें कि उजीना गांव स्थित आदित्य आर्मी पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर नूंह की तरफ से उजीना गांव के लिए जा रही थी। वहीं एक ट्रक होडल की तरफ से नूंह की तरफ जा रहा था। रायपुरी गांव के पास ट्रक ने ओवरटेक कर सीधी टक्कर बस में मार दी। बस में ड्राइवर व 15 छात्र सवार थे। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया। वही ग्रामीणों ने पहले ही बच्चों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवा दिया। जिन्हें बाद में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मामले की जांच अधिकारी पीएसआई संजीव कुमार ने बताया कि मामले में 2 लोगों के एमएलआर हुई है। जिसमें एक बच्ची तथा बस चालक का इलाज नलहड़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इनके बयान लेने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

Content Writer

Pawan Kumar Sethi