हरियाणा में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचें बच्चे...अचानक टायर फटने से हुआ हादसा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 02:22 PM (IST)

नारनौल(भालेंद्र  यादव):  नांगल चौधरी के समीप 148B पर एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है। वहां मौजूद लोगों के अनुसार बस तेज रफ्तार से दौड़ रही थी और अचानक टायर फटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई लोगों की माने तो उस समय स्कूल बस में कुछ बच्चे बैठे हुए थे, हालांकि बड़ी दुर्घटना होने से बच गई तुरंत दूसरी बस बुलाकर बच्चों को उसमे बैठा रवाना किया गया।
 

पूरे मामले को लेकर यातायात पुलिस का कहना है कि टायर फटने से यह दुर्घटना हुई है। बस के कागजात पूरे न होने की बात पर कहा कि अभी जांच जारी है जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

 

आरटीए विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुई बस का फिटनेस सर्टिफिकेट 2023 में ही खत्म हो चुका है।  अगर ऐसा है तो यह भी बड़ा सवाल उठता है कि अब तक यह बस रोड पर कैसे दौड़ रही है ।क्या कनीना स्कूल बस के हादसे के बाद भी जिला प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया हुआ है या फिर अपनी राजनीतिक पहुंच के चलते स्कूल संचालक बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ का लाइसेंस मान  रहे हैं।


एक तरफ आरटीए विभाग शिक्षण वाहनों को स्कूल सुरक्षित वाहन पॉलिसी के नियमानुसार संचालन करने के आदेश के तौर पर मीडिया को प्रैस विज्ञप्ति जारी का अपने कार्य की इतिश्री कर देता है, तो वहीं दूसरी तरफ रोड पर बगैर फिटनेस के स्कूल वाहन दौड़ते नजर आ रहे हैं ।आखिर इनका जिम्मेवार कौन है क्या फिर जिला प्रशासन को कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार है। ऐसे वाहनों पर जिला प्रशासन शिकंजा कसने में कामयाब रहेगा यह देखने वाली बात होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static