दिव्यांग ड्राइवर चला रहा था स्कूल की बस, बाल-बाल बची 35 जिंदगियां

7/27/2017 12:00:49 PM

फतेहाबाद(रमेश भट्ट):फतेहाबद में आज सुबह बच्‍चों को ले जा रही डीएवी स्‍कूल की बस हादसे का शिकार हो गई। बस गांव बोसवाल के पास सड़क से उतर गई और खेतों में पलट गई। इससे कई बच्‍चे घायल हो गए। घायल बच्‍चों को अस्‍पताल ले जाया गया। 

जानकारी के अनुसार बस में 35 के करीब स्कूली छात्र मौजूद थे। स्कूल बस तेज रफ्तार से गांव बोसवाल से फ़तेहाबाद की तरफ आ रही थी, तंग रास्ता होने के कारण बस सड़क किनारे खेत में जा गिरी। जिससे बस में सवार कुछेक बच्चों को मामूली चोटें आई। चालक की लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा हो सकता था।

ग्रामीणों ने बस ड्राइवर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जब हमेशा तेज रफ्तार में ही बस चलाता है। आज भी तेज रफ्तार के कारण ये हादसा हुआ है। उन्होंने कई बार बस चालक की शिकायत भी की उसके बाद भी स्कूल प्रशासन ने उक्त चालक पर कोई कार्यवाई नहीं। ग्रामीणों ने कहा कि आरोपी चालक के एक हाथ की उंगलियां भी नहीं है।एक हाथ से दिव्यांग है फिर भी वह बस चलाता है।

पुलिस ने बस चालक को मौके से काबू कर परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।