स्कूल बस से कुचलकर छह साल की मासूम की मौत

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 07:43 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): पटौदी के गांव धनोकरी में छह साल की मासूम की स्कूल बस से कुचलकर मौत हो गई। सड़क किनारे बस का इंतजार कर रही मासूम को पहले एक ट्रैक्टर ने टक्कर मारी और जब वह जमीन पर गिरी तो वह स्कूल के के नीचे आ गई जिसके उपर से बस के दोनों टायर निकल गए और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान छह वर्षीय याशिका के रूप में हुई है। वह रेवाड़ी के कापड़ीवास स्थित विराट इंटरनेशनल स्कूल की यूकेजी कक्षा की छात्रा थी। याशिका अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। उसकी छोटी बहन भी उसी स्कूल की नर्सरी में पढ़ती है। पिता रवि कुमार ने पुलिस को बताया कि वह निजी कंपनी में काम करते है। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह करीब सात बजे यंशिका यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल बस का इंतजार कर रही थी। तभी तेज रफ्तार से गुजर रहे एक ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह उछलकर करा सड़क पर गिर गई सामने से आ रहे बस चालक ने बच्ची को कुचल दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। घटना के बाद पिता उसे तुरंत गोद में उठाकर नजदीकी निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची का एक साइड का हिस्सा पूरी तरह से कुचल गया था।


मां निशा ने बताया कि याशिका हर दिन बड़ी खुशी से स्कूल जाती थी। आज सुबह भी वह मुस्कुराते हुए तैयार हुई और यूनिफॉर्म पहनकर बोली मम्मी, आज टीचर को स्टार दिखाऊंगी, लेकिन कुछ ही मिनट बाद सब कुछ खत्म हो गया। परिवार में मातम का माहौल है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पिता की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक और बस चालक दोनों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं के तहत बिलासपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static