Jind: नाके लगाकर की गई स्कूली बसों की जांच,  कई वाहन किए इंपाउंड... 80,000 रुपए के किए चालान

4/16/2024 1:16:34 PM

जींद (अमनदीप पिलानिया): जुलाना में परिवहन विभाग व पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों को ले जाने वाली बसों की जांच की गई।  इस दौरान जिन बसों के कागजात पूरे नहीं पाए गए या ड्राइवर की लापरवाही नजर आई उन वाहनो के चालान किए गए।  



परिवहन विभाग के जांच अधिकारी ने बताया कि स्कूल बसों की जांच के आदेश सरकार द्वारा दिए गए हैं, जिसको लेकर हुई जुलाना में स्कूल बसों की जांच की गई। आज जांच के दौरान चार बसें इम्पाउंड की गई। 



जुलाना थाना प्रभारी नवीन मोर ने बताया कि अधिकारीगणों के आदेश पर आज स्कूल वाहनों का चैकिंग अभियान चलाया गया। थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर पुलिस नाके लगाए गए, इस दौरान आने जाने वाले स्कूल वाहनों की चेकिंग की गई  और जिन वाहनों के कागजात में व वाहनों में कमी मिली उनके चालान पुलिस विभाग व RTO द्वारा किए गए। चेकिंग के दौरान कई वाहनों को विभाग द्वारा इंपाउंड किया गया, और लगभग 80,000 रुपए के चालान किए गए हैं।  

Content Writer

Isha