स्कूल की फीस नहीं दी तो छात्र को स्कूल से निकाला, परिजन पहुंचे DC के पास

11/24/2021 8:21:12 PM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : कक्षा 5 पांचवी के स्टूडेंट को फीस नहीं जमा कराने पर स्कूल प्रबंधक ने उसे स्कूल से निकाल दिया। परिजन स्टूडेंट को लेकर डीसी के पास पहुंचे और शिकायत की। प्रदेश में नियम 134 ए के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिले का मौका दिया जाता है। ताकि उनके बच्चे भी प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हुए अच्छी शिक्षा ग्रहण करें। इसके बावजूद कई स्कूल संचालक इनकी धज्जियां उड़ा रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला आज रेवाड़ी में सामने आया जहां एक निजी स्कूल में पांचवी कक्षा के छात्र छविन और उसके परिजन पर पहले तो फीस जमा कराने का दबाव बनाया। जब फीस जमा नहीं कराई तो उसे स्कूल से निकाल दिया। आज स्कूल ड्रेस में छविन अपने पिता और अन्य लोगों के साथ डीसी यशेन्द्र सिंह के पास पहुंचे और मामले की शिकायत की। इस शिकायत पर डीसी ने परिजनों की बात सुनी और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूल की फीस माफ कराएं और उचित कार्रवाई करें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Content Writer

Manisha rana