कोरोना वायरस: अब हरियाणा के सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित, वार्षिक परीक्षाएं चलती रहेंगी

3/15/2020 7:16:06 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस के चलते सभी जिलों के सरकारी व निजी स्कूलों को 31 मार्च तक छुट्टी के आदेश दिए हैं। हालांकि स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं चलती रहेंगी, लेकिन सामान्य कक्षाएं नहीं लगेंगी। इससे पहले सरकार ने रोहतक, झज्जर, सोनीपत, फरीदाबाद और गुरुग्राम में स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए थे, इसे अब पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया है। वहीं जेल में आने वाले नए कैदियों को 7 दिन अलग बैरक में रखा जाएगा। इसके बाद ही सामान्य कैदियों में शामिल किया जाएगा। 



कर्मचारी चयन आयोग ने रद्द की लिखित परीक्षा 
कोरोनावायरस के चलते ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने दो लिखित परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। असिस्टेंट लाइनमैन (एएलएम) के लिए (दूसरी व तीसरी शिफ्ट) में होने वाली लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) को रद्द कर दिया गया। इसी के साथ-साथ स्किल डेवलेपमेंट और इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट हरियाणा के अंतर्गत विज्ञापन संख्या 12/2019 के अलग-अलग पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा को भी फिलहाल रद्द कर दिया गया है।

Edited By

vinod kumar