शिक्षामंत्री का बयान- ठंड के चलते बढ़ाई जा सकती हैं स्कूलों की छुट्टियां(video)

1/5/2018 7:59:10 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा शीतकालीन अवकाश के रूप में स्कूलों को बंद रखने के आदेश की अवधि बढ़़ाई जा सकती है। यह जानकारी प्रदेश के शिक्षामंत्री राम विलास शर्मा ने दी है। जिस तरह से ठंड अपने पूरे जोर पर है, इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षामंत्री ने स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाने के संकेत दिए है।

बता दें कि, शीतकालीन अवकाश के रूप में स्कूलों को 25 दिसंबर से 8 जनवरी तक बंद रखने का आदेश शिक्षा विभाग ने दिया था। जिसकी अवधि दो दिन बाद खत्म होने वाली है, लेकिन कड़ाके ठंड में स्कूलों को खुला रखना आपत्तिजनक हो सकता है। किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो इसलिए शिक्षामंत्री ने स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाने के संकेत दिए हैं।