स्कूल खुलवाने की मांग को लेकर स्कूल संचालकों ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

1/24/2022 4:24:53 PM

फतेहाबाद(रमेश कुमार): बंद पड़े स्कूलों को खुलवाने की मांग को लेकर आज रतिया में फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल संघ ने तहसीलदार विजय सयाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रधान रोमी गोस्वामी ने बताया कि आज शराब के ठेके रात को 10 बजे तक खुलने के आदेश हैं। बसें व रेलवे चल रहा है, बच्चे झूंड में खेल रहे हैं, वहां पर सरकार को कोरोना नहीं दिखाई देता। अगर दिखाई देता है तो स्कूलों में ही दिखाई देता है। 

उन्होंने बताया कि हम सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश दे रहे हैं और उनकी पूरी जांच प्रतिदिन की जाती है कि कहीं बच्चे को कुछ बीमारी तो नहीं, लेकिन फिर भी सरकार स्कूलों को बंद कर रही है। उन्होंने कहा कि अब बच्चों की बोर्ड की परीक्षाएं सिर पर हैं और बच्चों की पढ़ाई बर्बाद हो रही है, ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह जल्द स्कूल खोले। अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो स्कूल संचालक सड़कों पर उतरेंगे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 
 

Content Writer

Isha