पाठशाला या मौत शाला! मौत के साए में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र

12/25/2018 1:50:00 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी): इसे आप पाठशाला कहेंगे या मौतशाला, ये टूटी हुई इमारत की तस्वीरें किसी पुराने खंडहर की नहीं है साहब,, ये तस्वीरें हैं 14 हजार करोड रूप सरकारी स्कूलों पर खर्च करने वाली हरियाणा सरकार के एक सरकारी स्कूल की। ये सरकारी स्कूल फरीदाबाद के पल्ला क्षेत्र का सबसे बड़ा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेहतपुर है, जिसमें पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक हजारों छात्र - छात्राए पढ़ती हैं। जिनका ध्यान पढ़ाई की बजाए अपनी जान बचाने में लगा रहता है।  

इस स्कूल की बदहाल अवस्था से न सिर्फ विद्यार्थियों को डर लगता है बल्कि इन विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले शिक्षक और खुद स्कूल की प्रिंसीपल भी डर के साए में शिक्ष ग्रहण करवाते हैं। इसका खुलासा खुद स्कूल की प्रधानाचार्या अनीता चोपड़ा ने किया।

उन्होंने बताया कि स्कूल की जर्जर हालत से वो भी बहुत दुखी रहतीं हैं और उन्हें भी अनहोनी का डर लगा रहता है। उन्होंने कहा कि बड़े अधिकारियों से स्कूल की इमारत के बारे में शिकायत की गई, जिसके बाद तीन बार एसडीएम और शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने स्कूल का निरीक्षण किया, लेकिन प्रशासन कान में तेल डालकर सो गया और किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। 

मामले में शिकायतकर्ता वकील एल एन पाराशर ने बताया कि ये जिले का सबसे बड़ा सरकारी स्कूल है, इसमें लगभग ढाई हजार छात्र छात्राएं पढ़ते हैं और स्कूल की पुरानी इमारत ही नहीं नई बिल्डिंग भी जर्जर हो गई है और नई बिल्डिंग में भी दरारें पड़ गईं हैं और नई इमारत की दीवारें, खिड़किया भी टूटने लगीं हैं।

पाराशर ने बताया कि स्कूल की पुरानी और नई इमारत दोनों के निर्माण में बड़ा घोटाला हुआ है और स्कूल की इस इमारत में भी घटिया मैटेरियल लगा है। वह इस घोटाले का पर्दाफाश करने के लिए संबंधित प्रशासन की शिकायत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को करेंगे और जरूरत पडने पर कोर्ट में याचिक भी दायर करेंगे।

 

Deepak Paul