Haryana: दुर्गा अष्टमी के अवसर पर स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, ये रहेगी टाइमिंग
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 12:26 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से इसके ऑर्डर सभी स्कूलों के लिए जारी कर दिए हैं। ऑर्डर में लिखा है कि हरियाणा सरकार ने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर 5 अप्रैल यानि कल प्रदेश के राजकीय विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। विद्यालयों का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रहेगा जोकि अध्यापकों तथा विद्यार्थियों के लिये एक समान होगा।
बता दें कि दोहरी शिफ्ट वाले विद्यालयों में पहली शिफ्ट का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा तथा दूसरी शिफ्ट का समय अन्य दिनों की भांति समान रहेगा, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)