...जिन्होंने किया परीक्षा में कमाल उन्हें साईं फाउंडेशन ने स्वतंत्रता दिवस पर दिया सम्मान
punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 10:56 AM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साईं फाउंडेशन की तरफ से गांव बजघेड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के दौरान परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्रों को सम्मानित करने के साथ ही अध्यापकों को सम्मानित किया गया।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
साईं फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राकेश राणा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम की शुरूआत शहीद मेजर विनोद राणा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके तथा पौधारोपण करके की गई। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि स्कूल मे कक्षा बारहवीं की छात्रा भावना पुत्री रूप सिंह को प्रथम, स्नेहा पुत्री संदीप को द्वितीय, हिमांशी पुत्री विजय कुमार को तृतीय कक्षा दसवीं से प्रथा पुत्री रूप सिंह को प्रथम, चंचल पुत्री कुंदन लाल को द्वितीय, मनीषा देवी पुत्री अजीत सिंह को तृतीय स्थान हासिल करने पर व हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं का 100 प्रतिशत परिणाम लाने पर प्रधानाचार्य चंचल नोहरिया, अध्यापिका रेखा रानी, अंजू रानी, प्रीति कुमारी, गीता देवी, नीनू तथा विनीत सेतिया को सम्मानित किया गया।
साईं फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राकेश राणा आरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष जयदीप राणा द्वारा इन सभी को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए बजघेड़ा अध्यक्ष सतबीर नंबरदार, महासचिव साधुराम कोशिश, सरपंच श्रीनिवास सोनू , मनसा राम मास्टर, रामचंद्र, रमेश राणा, श्रीभगवान, समे सिंह नंबरदार, होशियार सिंह, राजपाल, दलवीर, मूलचंद, हेमचंद्र, रूप सिंह, सुखबीर कटारिया, सूबे सिंह, कर्मवीर, फूलसिंह, तेजराम आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।