नियमों को ताक पर रखकर चला रहे स्कूल बसें, जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे मासूम

5/1/2018 8:13:41 AM

भिवानी(रविंद्र): जिले में प्राइवेट स्कूल संचालक नियमों को ताक पर रखकर स्कूल बसें चला रहे हैं। इसके लिए चाहे किसी के बच्चे की जान क्यों न चली जाए। प्रशासन भी तब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं देता जब तक कोई बड़ा हादसा न हो जाए। हादसा हो भी जाता है तो स्कूल संचालक या फिर प्रशासन को कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। हादसे के कुछ दिन तक प्रशासन भी अपनी भूमिका को ठीक करने के लिए स्कूलों में चैकिंग करता है और स्कूल संचालकों को नियम पूरे करने के आदेश देता। 

प्रशासन आदेश देने के कुछ दिन बाद भूल जाता है कि स्कूल संचालकों ने आदेश मानें या नहीं। यह तब तक चलता है जब तक फिर कोई बड़ा हादसा न हो जाए लेकिन उन्हें क्या पता उस हादसे में किसी के कलेजे का टुकड़ा उससे दूर चला जाता है और उसे कभी नहीं मिलता। इसकी फिक्र न तो प्रशासन को है और न ही स्कूल संचालकों को। ऐसा ही एक बड़ा हादसा सोमवार को दादरी जिले के अचीना ताल में हुआ है जिसमें 4 मासूमों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और कई मौत और जिन्दगी के बीच लड़ाई लड़ रहे हैं। 

Rakhi Yadav