एक साल बाद खुले तीसरी से पांचवी तक स्कूल, अध्यापकों का दावा- नए सिरे से करवानी होगी तैयारी

2/24/2021 2:35:15 PM

रोहतक (दीपक):  हरियाणा में कक्षा 3 से 5 पांचवीं तक के छात्रों के लिए स्कूल आज फिर से खुल गए है। इन स्टूडेंट्स की कक्षाएं प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। इसके पहले आठवीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स के  स्कूल पहले से ही खुल चुके हैं।  हरियाणा शिक्षा विभाग ने कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के बच्चों के लिए 24 फरवरी से स्कूल खोलने की घोषणा की थी जिसके बाद आज से स्कूलों को खोल दिए गए है। बता दें कि हरियाणा में कोरोना महामारी के बाद स्कूल-कॉलेज बंद थे, जिनको सरकार एक-एक करके खोल रही है।

अगर स्‍टूडेंट ऑनलाइन क्‍लास चाहेंगे तो यह क्‍लास भी उनके लिए जारी रखी जाएंगी। स्‍कूल फिर से खोलने के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी ऐहतियातों जैसे स्‍टूडेंट्स के बीच फिजिकल डिस्‍टेंसिंग, मास्क, पानी की बोतल और तापमान की जांच करने का पालन किया जाएगा। हरियाणा में कक्षा छठवीं से आठवीं तक के स्कूल एक फरवरी से खुल गये हैं। इसके पहले भी स्कूल और शिक्षा विभाग ने स्कूलों में कोरोना गाइडलाइनस का पालने करने का आदेश दिया था।साथ ही छात्रों को किसी भी स्वास्थ्य केंद्र या डॉक्टर से एक प्रमाण पत्र लाने के लिए कहा था, जिसमें कोविड-19 का कोई लक्षण ना हो।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha