हरियाणा: आज से खुलने थे स्कूल, लेकिन कतरा रही है सरकार, जानिए वजह

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 11:35 AM (IST)

चंडीगढ़ (पांडेय): केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन में हरियाणा सरकार अभी स्कूल खोलने पर कोई फैसला नहीं ले सकी है। बताया गया कि 31 अक्तूबर तक स्कूल बंद रहेंगे और पहले जैसी स्थिति के तहत ही स्कूलों में बच्चों का आवागमन रहेगा।  हालांकि बीते दिनों में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर की ओर से 15 अक्तूबर से स्कूल खोलने को लेकर बड़े-बड़े दावे किए किए जा रहे थे लेकिन अभी तक सरकार व अफसरों की ओर से कोई फैसला नहीं लिया जा सका है।

सूत्रों की मानें तो नई गाइडलाइन में जिस तरह से स्कूल खोलने को लेकर केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य विभाग से तमाम तरह की चर्चा करने के नियम जारी किए हैं, उसकी वजह से शिक्षा विभाग भी अभी कोई रिस्क लेने की स्थिति में नहीं है। हालांकि हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से जो भी एस.ओ.पी. तैयार की जा रही थी। उसमें 9वीं से 12वीं कक्षा तक स्कूल खोलने की बात कही जा रही थी लेकिन अब नए निर्देश जारी करने में अफसरशाही पीछे हट गई है। शिक्षा निदेशालय के उच्चाधिकारियों ने बताया कि अभी तक स्कूल खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है और यह स्थिति 31 अक्तूबर तक जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static