Breaking News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 16 जुलाई से खुलेंगे स्कूल

7/9/2021 7:19:17 PM

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय): हरियाणा के स्कूलों में एक बार फिर से रौनक लौटेगी। कोरोना के घटते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। इसको लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। इस फैसले के मुताबिक राज्य के स्कूलों में 16 जुलाई से 9 से 12वीं की कक्षाएं और 23 जुलाई से छठी से आठवीं के कक्षाएं शुरु होंगी। यमुनानगर में मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इसकी जानकारी दी है।



उन्होंने कहा कि अब हरियाणा में कोरोना की स्थिति बिल्कुल सामान्य है। कोरोना के नए केस बहुत ही कम हैं। परिस्थितियों को देखने के हरियाणा के सभी स्कूलों को कक्षा 9 से 12 के लिए 16 जुलाई से  तथा कक्षा  6 से 8 के लिए 23 जुलाई से खोलने का निर्णय लिया गया है।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि अभी 15 जुलाई तक स्कूलों में छुट्टियां है। छुट्टिया खत्म होते ही 16 जुलाई स्कूल खुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने की तैयारियां अभी से पूरी कर ली गई हैं। कोरोना को देखते हुए स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

vinod kumar