हादसा टला: चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग, बाल-बाल बचा युवक

6/3/2023 9:46:38 AM

रोहतक: गांव इस्माईला के पास नेशनल हाईवे नंबर 9 पर एक चलती हुई इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई, वहीं स्कूटी का चालक बाल-बाल बच गया। हादसा उस समय हुआ, जब चालक स्कूटी पर सवार होकर रोहतक से दिल्ली जा रहा था। इसी बीच रास्ते में उसकी स्कूटी में आग लग गई और उसने भागकर जान बचाई।
 
स्कूटी चालक रोहतक के सेक्टर-2 निवासी अक्षय ने बताया कि वह अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर दिल्ली जा रहा था। जब वह नेशनल हाईवे नंबर 9 पर गांव इस्माईला के पास पहुंचा तो उसकी स्कूटी की रेस धीरे-धीरे कम होने लगी। इसके बाद स्कूटी में भी बदबू आने लगी। जब उसने अपनी डिग्गी खोलकर देखा तो उसमें धुआं निकल रहा था। अक्षय ने बताया कि इसके बाद वह पास के पेट्रोल पंप पर आग बुझाने का यंत्र लेने के लिए गया। लेकिन चंद मिनटों में आग अधिक फैल गई और स्कूटी को अपने आघोष में ले लिया। काफी प्रयासों के बाद भी स्कूटी को नहीं बचाया जा सके। स्कूटी जलकर राख हो गई। प्राथमिक दृष्टि से किसी टेक्निकल फाल्ट की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ लग रहा है।

 

Content Writer

Isha