पहले स्कूटी फिर बिजली के खंभे से टकराई कार, 1 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल

1/30/2022 9:21:41 AM

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के एक बार फिर तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला। गोहाना बरोदा रोड पर बिजली विभाग के सिटी दफ्तर के सामने एक स्कूटी व कार की टक्कर हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए दिल्ली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। वहीं घटना के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से जा टकराई जिससे बिजली का पोल टूट गया और बिजली के पोल पर रखा बिजली का ट्रासफार्मर कार की पिछली तरफ गिर गया।

गनीमत यह रही कि इस हादसे में कार सवार सभी बाल बाल बच गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु कर दी। इस घटना में बिजली का पोल टूटने से आस पास के इलाके की बिजली बाधित हो गई जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच कर बिजली के पोल को ठीक करने का काम शुरु करवा दिया। 

एसएचओ बदन सिंह ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि बरोदा रोड पर बिजली विभाग के सिटी दफ्तर के सामने एक स्कूटी व कार की टक्कर हुई है जिस में स्कूटी सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana