गर्म तेल के टैंक में गिरने से झुलसे सुपरवाइजर, उपचार के दौरान हुई मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 10:54 AM (IST)

पलवल (ब्यूरो) : कंपनी में काम करते समय गर्म तेल के टैंक में गिरकर झुलसे 42 वर्षीय सुपरवाइजर की उपचार के दौरान मौत हो गई। गदपुरी थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर कंपनी मालिक, मैनेजर व ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जांच अधिकारी एएसआई दीपचंद ने बताया कि फरीदाबाद की नगली जोगिया निवासी डैजी झा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति सम्भू झा दूधौला-पृथला मार्ग पर स्थित ट्रैक टैल इंडिया प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। 24 सितम्बर को पीड़िता का पति काम करते समय कपंनी में गर्म तेल के टैंक में गिर गया और बुरी तरह झुलस गया।

उपचार के लिए पीड़िता ने अपने पति को फरीदाबाद के निजी अस्पताल में दाखिल कराया। जहां 13 अक्तूबर को उपचार के दौरान उसके पति सम्भू की मौत हो गई। पीड़िता का आरोप है कि कंपनी मालिक, मैनेजर गौरव शर्मा व ठेकेदार ने सुरक्षा की दृष्टि से टैंक को ढका नहीं था और वह ऊपर से खुला हुआ था और ना ही पीड़िता के पति को सुरक्षा यंत्र जुते, दस्ताने व हैलमेट दे रखे थे। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static