DC के निर्देश पर SDM ने किया निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण, उपचार को लेकर मिल रही थी शिकायत

4/22/2021 12:07:20 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : नगर के विभिन्न निजी अस्पतालों में उपचाराधीन कोरोना मरीजों के अभिभावकों के माध्यम से मिल रही शिकायतों  के मद्देनजर उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के आदेशानुसार देर से आए एसडीएम राकेश कुमार सैनी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने विभिन्न अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राकेश कुमार सैनी ने अस्पताल संचालकों से उनके यहां उपचाराधीन कोविड-19 मरीजों के नाम, उनकी अब तक की गई स्वास्थ्य की जांच, उपचार के लिए दी गई दवाइयां और वसूली गई राशि का विवरण मांगा है। इन सभी अस्पताल संचालकों ने कल तक उक्त विवरण देने का आश्वासन दिया है।

एसडीएम राकेश कुमार सैनी ने बताया कि उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार को पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि निजी अस्पतालों में बिना जांच के कॉविड मरीजों को रेमडेसीविर दवा दी जा रही है। उन मरीजों को भी यह दवा दी जा रही है, जिनको इसकी जरूरत नहीं है। दवा के रेट को लेकर भी शिकायतें मिल रही थी। इन्हीं शिकायतों को लेकर उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने एसडीएम को निर्देश दिए थे कि निजी अस्पतालों का निरीक्षण कर सच्चाई का पता लगाया जाए। डीसी के निर्देशानुसार ही एसडीएम राकेश कुमार सैनी के नेतृत्व में आज उप सिविल सर्जन डॉक्टर के एल मलिक व ड्रग इंस्पेक्टर मनदीप मान निजी अस्पताल एडवांटा हॉस्पिटल, काएनोस हॉस्पिटल व ऑस्कर हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं को भी देखा गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana