Big Action: हरियाणा में बिजली विभाग का SDO सस्पेंड, जारी हुए आदेश
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 05:43 PM (IST)

अंबाला : हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज की अनुशंसा पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने SDO अवनीत भारद्वाज फरुखनगर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड (SDO Suspend) कर दिया है। इस संबंध में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इन आदेशों के अनुसार अवनीत भारद्वाज को एसडीओ/ओपी सब डिवीजन, डीएचबीवीएनएल, फरुखनगर के रूप में उनके गैर-प्रदर्शन और नियंत्रण की कमी के कारण डीएचबीवीएनएल कर्मचारी (दंड और अपील) विनियम-2019 के विनियमन -7 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही के मद्देनजर तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है।
निलम्बन के दौरान इस अधिकारी का मुख्यालय एसई/ओपी सर्कल, डीएचबीवीएनएल, हिसार के कार्यालय में निर्धारित किया गया है, जहां वे प्रत्येक कार्य दिवस पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इसके अलावा, निलम्बन अवधि के दौरान, अवनीत भारद्वाज को हरियाणा सिविल सेवाएं (सामान्य) नियम-2016 के नियम-83 के अन्तर्गत देय निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
बता दें कि गत दिनों ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने एक रिपोर्ट के आधार पर अवनीत भारद्वाज के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए तुरंत प्रभाव से निलंबित करने की अनुशंसा की थी, जिस पर यह कार्रवाई की गई है।