कॉमन मिनिमम की बैठक में लगी सहमति की मोहर, इस रंग से होगी छात्राओं की बसों की पहचान

1/25/2020 9:42:22 AM

चंडीगढ़ (बंसल) : हरियाणा में छात्राओं के लिए शुरू की गई विशेष बसें गुलाबी रंग की होंगी। भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने बेटियों के लिए 150 मिनी बसें खरीदने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री खरीद के लिए स्वीकृति दे चुके हैं,वहीं हाई पावर परचेज कमेटी में योजना के फाइनल होने के बाद टैंडर जारी हो चुके हैं। 

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की गत दिन हुई बैठक में सहमति बनी कि बसों का रंग गुलाबी होगा ताकि अलग नजर आ सकें। यह भी फैसला हुआ कि छात्राओं हेतु पहले से ही चल रही बसों का रंग भी पिंक कर दिया जाए। बता दें कि मनोहर सरकार के पहले कार्यकाल में सुरक्षा की दृष्टि तहत छात्राओं के लिए अलग से बसें चलाई गई थीं। अब इनकी संख्या में इजाफा हो जाएगा ताकि यातायात की समस्या के चलते उनकी पढ़ाई में बाधा न पड़े।

बसों में सुरक्षा गार्ड और महिला को ही कंडक्टर रखे जाने की योजना पर भी विचार चल रहा है। यही नहीं विशेष बसों में जी.पी.एस. सिस्टम व सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएंगे। जानकारी अनुसार उच्चतर शिक्षा व तकनीकी शिक्षा विभाग ने कॉलेज प्राचार्यों को पत्र जारी कर छात्राओं की संख्या के हिसाब से रूट बनाकर देने को कहा है।

 

Isha