गुरुग्राम के बाद अब कैथल में स्कूटी का कटा 16 हजार का चालान

9/3/2019 8:48:34 PM

कैथल(सुखविन्द्र): हरियाणा के गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूटी चालक का 23 हजार रुपए का चालान काटने के बाद अब कैथल से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां भी नए ट्रैफिक नियमों के रुझान सामने आने शुरू हो गए हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक स्कूटी चालक का 16 हजार रुपये चालान किया गया।



पुलिस ने सीवन गेट निवासी मुकुल का कमेटी चौक पर 16 हजार रुपये का चालान काटा। स्कूटी चालक के पास कोई भी डॉक्यूमेंट ना होने की वजह से स्कूटी को इम्पाउंड कर दिया गया। 

हरियाणा में एक स्कूटी पर 23 हजार का चालान, चालक ने तोड़े थे ये सारे नियम

ट्रैफिक पुलिस के एसआई धर्मवीर ने बताया कि कैथल में एक स्कूटी चालक का 16 हजार का चालान काटा गया है। उन्होंने ये भी बताया इससे लोग नियमों का पालन करने लगेंगे। उन्होंने ये भी कहा की लोग पैसे और स्टाइल के चक्कर में जान का जोखिम लेने से भी नहीं डरते।

पत्नी ने पैसों की मांग नहीं पूरी की तो पति ने जलाकर मार डाला

राजस्थान के पूर्व सांसद की टली मौत, हरियाणा में धरे गए इंटरस्टेट गैंगस्टर

Shivam