एक महीने पहले हुई हत्या का दर्द नहीं भूला परिवार, अब एक हुआ एक और Murder...दिल दहला देगा ये मामला

punjabkesari.in Sunday, Aug 10, 2025 - 05:24 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): पंजाब की सीमा से लगे डबवाली क्षेत्र में एक बार फिर दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया है। महज एक महीने के भीतर हुई यह दूसरी मौत है, जिसने पीड़ित परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। गौरतलब है कि लगभग एक महीने पहले इस परिवार के बेटे की हत्या हुई थी। उस दर्द से परिवार अभी उबर भी नहीं पाया था कि अब उसी परिवार के एक और सदस्य की हत्या का मामला सामने आ गया। परिजनों ने स्पष्ट तौर पर इस मौत को हत्या करार देते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस पहले हत्या मामले में तेजी और सख्ती से कार्रवाई करती, तो यह दूसरी वारदात नहीं होती।

परिवार का आरोप है कि पहले हत्या मामले को एक महीना बीत जाने के बावजूद पुलिस आज तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस देरी ने अपराधियों के हौसले बुलंद कर दिए और उन्होंने फिर से वारदात को अंजाम दे दिया। लोगों का कहना है कि यह न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ाता है।
 
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static