15 दिन के अंदर उठी दूसरी अर्थी, पहले बेटा तो अब पिता ने की जीवन लीला समाप्त, पुत्रवधु पर आरोप

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 08:45 PM (IST)

सोहना (सतीश कुमार राघव) : सोहना नगर परिषद के अधीन आने वाली रायपुर कॉलोनी में 15 दिन के अंदर एक ही घर से दूसरी अर्थी उठी है। जहां एक तरफ पूरी कॉलोनी में मातम पसरा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ कॉलोनी वासी व मृतक के परिजन सोहना सिटी थाना पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं। मामला आज रविवार का बताया जा रहा है।

PunjabKesari

बता दें कि पहला मामला गोवर्धन पूजा वाले दिन का है। उस दिन पत्नी रीना पर अपने पति सुभाष के ऊपर तेल डालकर आग लगाने के आरोप लगे थे। जिसके बाद सुभाष की मौत हो गई थी। जिसकी शिकायत देने के लिए मृतक के रिश्तेदार कई बार पुलिस थाने गए ओर एसीपी तक भी मिले। जिनका आरोप है कि पुलिस ने अभी तक भी कोई शिकायत दर्ज नहीं की। जिसकी वजह से मृतक के बुजुर्ग पिता ने बीती देर रात फाँसी के फंदे पर जीवन लीला समाप्त कर ली।

सो रहे पति पर डीजल डालकर आग लगाने का आरोप

मृतक के रिश्तेदार बीरचंद अत्री का कहना है कि मृतक सुभाष ओर उसकी पत्नी के बीच काफी समय से झगड़ा चला रहा था। जिस समय सुभाष रात की ड्यूटी करके घर आया था। जब वह घर के अंदर सो रहा था तो उसकी पत्नी ने सुभाष के ऊपर डीजल डालकर आग लगा दी थी। और बाहर से कमरे की कुंडी बंद करके बाहर चली गई थी। आरोपी पत्नी के खिलाफ कार्यवाही करने की शिकायत देने के लिए वह चार बार पुलिस थाने गए लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत नही ली। 

PunjabKesari

कुछ परिजनों का आरोप- सुसाइड नहीं मर्डर किया गया

परिजनों ने कहा कि वह एसपी आफिस तक भी न्याय की गुहार लगाने के लिए गए लेकिन वहां पर भी उनकी कोई सुनवाई नही हुई। जिससे परेशान होकर मृतक के पिता छोटेलाल ने बीती देर रात फाँसी लगा ली। वहीं कुछ परिजनों का कहना है कि मृतक ने सुसाइड नही किया बल्कि साजिश के तहत उनका भी मर्डर किया गया है, क्योंकि जहां पर वह लटका मिला, वहां पर उसके पैर जमीन पर लगे हुऐ थे। मृतक के परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच करने व आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

PunjabKesari

इस मामले में सोहना सिटी थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। 


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Yakeen Kumar

Related News

static