14वीं विधानसभा सत्र के दूसरा दिन की कार्यवाही समाप्त, जाने आज के दिन की पूरी डिटेल

11/5/2019 5:29:12 PM

डेस्क (धरणी): हरियाणा के 14वीं विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुआ जिसका अब समापन हो गया है। गौर रहे कि सदन के समय को लगातार 3 बार बढ़ाया गया। सदन की शुरूआत में  शोक प्रस्ताव लाया गया, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, पूर्व वित्तमंत्री अरूण जेटली व अन्य नेता व स्वतंत्रता सेनानी की मृत्यु पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शोक व्यक्त किया। इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ी घोषणा करते हुए सभी विधायकों को अपने क्षेत्र के 5 करोड़ तक के विकास के काम उनके पास लाने के लिए कहा है। 

सीएम खट्टर के भाषण की मुख्य बातें

  • सभी क्षेत्रों की अपनी सम्सयाएं, चर्चाए जरूरी :सीएम
  • विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे :सीएम
  • सदन की गरिमा को बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है :सीएम
  • सभी मुख्यमंत्रियों ने अपने कार्यलय में काम किए :सीएम
  • 90 विधायक प्रदेश को आगे बढ़ाने की सोच रखें  :सीएम
  • हमारा प्रदेश खेती पर आधारित प्रदेश है :सीएम
  • किसानों को जितनी परेशानी हुई :सीएम
  • एक तरफा बात नहीं की जानी चाहिए :सीएम
  • नलवा क्षेत्र में भी धान की खेती हो रही है :सीएम
  • किसानों के मुद्दे पर विपक्ष ने भी कमेटी की मांग की है :सीएम
  • किसानों की समस्या पर मिलकर काम करेंगे :सीएम
  • किसानों को लेकर हम सभी चिंतित है :सीएम :सीएम
  • एसवाईएल भी आ जाएगी :सीएम
  • ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुविधाएं बढ़ाने की कोशिश कर रहे है :सीएम
  • हर विधायक पार्टी लाइन से उपर उठे :सीएम
  • सभी विधायक 5 5 करोड़ के विकास काम मेरे पास लाए :सीएम
  • कांग्रेस को घमंड हो गया है :सीएम
  • हमारी और जेजपी की घोषणाएं एक जैसी :सीएम
  • अनिल विज की अध्यक्षता में बनाई जाएगी एक कमेटी :सीएम
  • जनता के बहुमत के कारण हमने गठबंधन किया :सीएम
  • हरियाणा के 75 प्रतिशत युवाओ को मिलेगी :सीएम
  • 95 प्रतिशत जो कंपनियां युवाओं को नौकिरयां देगी हम उनका साथ देंगे :सीएम
  • 4200 गांव में 24 घंटे बिजली पहुंच चुकी है :सीएम
  • 24 घंटे बिजली देने का वायदा लगभग दो तिमाही हुआ पूरा  :सीएम
  • एक -एक कर मैं हर मुद्दे का जवाब दूंगा :सीएम


क्या बोले डिप्टी सीएम
सदन को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगले सदन में 75 प्रतिशत बिल रोजगार पर होंगे। उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को जल्द दूर किया जाएगा। डिप्टी सीएम ने ऐलान किया कि जिस तरह से सैनिकों को सुविधाएं दी जाती है वैसे ही प्रदेश के पैरामिल्ट्री सैनिकों को भी सुविधाएं दी जाएगी। 

अनिल विज और भूूपिंद्रर हुड्डा आमने सामने
विधानसभा में चर्चा दौरान भूपिंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार को घेरा। उन्होंने प्रदेश में नौकरियों को लेकर सवाल उठाए। हुड्डा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बाहरी लोगों को नौकरी देने में पहल की गई है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते कहा कि सूखी तारीफ मत करो कोई काम भी करो। पराली मुद्दे पर बोलते हुड्डा ने कहा कि किसानों को अकेले दोष देना गलत है। 

सदन में जाते हुए पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जो उपलब्धियां होती हैं और जो सरकार का विजन होता है। उस पर राज्यपाल अभिभाषण देते हैं। पिछली बार भाजपा सरकार ने 154 वायदे किए थे। इस बार 260 वायदे कर रहे हैं। वहीं इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि जिस किस्म की धमकियां कर्मचारियों को दी जा रही है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं इस बारे में सरकार से पूछूंगा। उनका शोषण किया जा रहा है, कभी उन पर मुकदमें किए जा रहे हैं। कर्मचारी सरकार की रीढ़ की हड्डी है। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कर्मचारियों पर चर्चा होगी। 

अभय चौटाला ने भी सरकार को घेरा
अभय चौटाला ने सरकार को घेरते कहा कि किसानों को धान का उचित दाम नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि धान खरीद के नाम पर करोड़ो का घोटाला हो रहा है। चौटाला ने कहा कि मंडियों में किसान को ठगा जा रहा है। चौटाला ने राज्यपाल के भाषण पर सवाल उठाते कहा कि यह झूठ का पोलिंदा है भाषण इसलिए राज्यपाल ने इसे पूरा नहीं पढ़ा। अभिभाषण में कहीं भी स्वामीनाथन रिर्पोट का जिक्र नहीं है तो बिना किसी रिर्पोट के आय कैसी दोगुनी होगी। नौकरियों को लेकर भी अभय चौटाला ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध भी बढ़ा है। शहर में बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं है। 

जजपा को घेरते हुए अभय ने कहा कि जो सवाल उठाते थे वो आज गठबंधन में है। बीजेपी और जेजपी ने बडे़ बड़े वायदे किए है। बेरोजगार भत्ते को लेकर अभय ने सरकार ने जवाब मांगा है। 24 घंटे बिजली तो दूर 8 घंटे भी बिजली आना मुश्किल है।

रघुबीर कादियान में भी अभिभाषण पर उठाए सवाल
रघुबीर कादियान ने भी सरकार को घेरते हुए कहा कि इनकी करनी-कथनी में बहुत फर्क है। सबका साथ सबका विकास का नारा एकदम खोखला है।

Isha