सैकेंडरी एवं डी.एल.एड. की परीक्षा में नकल के 141 मामले दर्ज, 17 मुन्नाभाई पकड़े

11/6/2020 10:10:01 AM

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में संचालित करवाई जा रही सैकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) अंग्रेजी विषय एवं डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष (नियमित/रि-अपीयर) डी-203, अंडरस्टैंडिंग द सैल्फ, डाइवर्सिटी, जैंडर एंड इंक्लूसिव एजुकेशन विषय की अक्तूबर की परीक्षा में नकल के 141 तथा 17 केस प्रतिरूपण के दर्ज किए गए, जिसमें सैकेंडरी के 128 व डी.एल.एड. के 13 नकल के केस शामिल हैं।

उक्त जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डा. जगबीर सिंह के उडऩदस्ते द्वारा जिला रोहतक के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., नजदीक भिवानी चुंगी, रोहतक-37 पर प्रतिरूपण के 3 केस पकड़े, जिनमें से 3 मुन्नाभाइयों को पुलिस के हवाले करते हुए उनके विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवाने हेतु केन्द्र अधीक्षक को निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर छापेमारी की गई तो वहां 2 मुन्नाभाई दबोचे गए, जो दूसरों की जगह परीक्षा दे रहे थे। हालांकि उन्होंने भागने का प्रयास भी किया, लेकिन उडऩदस्ते के सदस्यों द्वारा उन्हें दबोच लिया गया।

उन्होंने बताया कि बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. के उडऩदस्ते द्वारा जिला सिरसा के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर नकल के 23 केस दर्ज किए गए, जिनमें 14 केस प्रतिरूपण के शामिल हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., मेला ग्राऊंड, शाह सतनाम चौक, सिरसा-8 एवं परीक्षा केंद्र रा.उ.वि., शाहपुर बेगू, सिरसा-31 पर दूसरों की जगह परीक्षा देने वाले 14 मुन्नाभाई पकड़े गए, जिन पर एफ.आई.आर. दर्ज करने हेतु केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि असली परीक्षार्थियों के विरुद्ध बोर्ड नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आज सैकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) के 30 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 4928 परीक्षार्थी तथा डी.एल.एड.(नियमित/रि-अपीयर) परीक्षा के 87 परीक्षा केंद्रों पर करीब 16436 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाशत नहीं की जाएगी। परीक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए भी बोर्ड प्रयासरत है।

Isha