सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) की चेक लिस्ट 6 दिसम्बर से होगी लाईव

12/5/2023 9:18:18 PM

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा मार्च-2024 के सरकारी/गैर सरकारी स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयी/गुरूकुल/विद्यापीठ के परीक्षार्थियों की विवरणों में शुद्धि करने के लिए चेक लिस्ट 6 दिसम्बर से लाईव होगी।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा मार्च-2024 के लिए सरकारी/गैर सरकारी स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय/गुरूकुल/विद्यापीठ के परीक्षार्थियों की चैक लिस्ट विद्यालयों की लॉगिन आई०डी० पर 06 दिसम्बर से अपलोड की जा रही है। विद्यालय मुखिया, विद्यालयों को जारी किए गए लॉगिन आई०डी० व पासवर्ड  से डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता रखने वाले सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के परीक्षार्थियों की चैक लिस्ट में दर्ज विवरणों जैसे फोटो, हस्ताक्षर, आधार नम्बर एवं लिंग (Gender)/माध्यम (Medium) की शुद्धियाँ नि:शुल्क करवा सकते हैं।

यदि जन्म तिथि में शुद्धि करवाई जानी है तो 300रूपये शुद्धि शुल्क सहित 06 दिसम्बर से 15 दिसम्बर, 2023 तक शुद्धि कर सकते हैं। विद्यालय द्वारा परीक्षार्थी/परीक्षार्थियों के अन्य विवरणों में शुद्धि करवाई जानी है तो विद्यालय मुखिया सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी शाखा में उपस्थित होकर कार्यालय कार्य दिवसों में दस्तावेज/साक्ष्य सहित नियमानुसार शुद्धि शुल्क के साथ शुद्धि करवा सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि यदि विद्यालयों द्वारा निर्धारित तिथि में शुद्धि नहीं करवाई जाती है तो वे 16 दिसम्बर से 05 जनवरी, 2024 तक कार्यालय कार्य दिवसों में साक्ष्यों सहित नियमानुसार शुद्धि शुल्क के साथ सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी शाखा में उपस्थित होकर शुद्धि करवा सकते हैं।

इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यदि कोई विद्यालय अपने परीक्षार्थी/परीक्षार्थियों के विषय/विषयों में कोई शुद्धि करवाना चाहता है तो विद्यालय 300 रूपये प्रति विषय शुद्धि शुल्क के साथ ऑनलाइन पोर्टल पर विषय शुद्धि कर सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी परीक्षा हेतु आधार व मानक गणित की शुद्धि नि:शुल्क रहेगी। उन्होंने बताया कि यदि विद्यालय द्वारा परीक्षार्थी/परीक्षार्थियों के विषयों में ऑनलाइन आवेदन करते समय यदि प्रायोगिक विषय नहीं भरा था तथा अब प्रायोगिक विषय लेता है तो उस अवस्था में 300 रुपए शुद्धि शुल्क व 100 रुपए प्रति परीक्षार्थी प्रायोगिक शुल्क सहित प्रायोगिक विषय/विषयों में  ऑनलाइन पोर्टल पर शुद्धि कर सकते हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Mohammad Kumail