दिल्ली में किसानों का जबरदस्त हंगामा, फरीदाबाद में धारा 144 लागू

1/26/2021 5:40:57 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च में जमकर बवाल हो गया। किसानों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, तो किसानों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसके बाद हालात बिगड़ गए, बिगड़ते हालात को देख फरीदाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई। धारा-144 के तहत जिला में 5 या 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने, लाठी, तलवार जैसा किसी भी तरह का हथियार लेकर चलने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। 

पलवल-फरीदाबाद बॉर्डर पर पलवल की तरफ से आई ट्रैक्टर रैली को मंगलवार को यहां जब पुलिस ने रोका तो किसान आक्रोशित हो गए, वह बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने लगे। जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई। इस दौरान 2 दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया। 

इस बारे पलवल के पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि कल हुई मीटिंग में किसानों को इजाजत नहीं दी गई थी, जबकि किसान जाने के लिए अड़े हुए थे, इसलिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस द्वारा किसानों को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया गया जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। 

vinod kumar