धारा 144 को ठेंगा, बच्चे नहरों में लगा रहे डुबकी

6/5/2018 12:13:18 PM

गोहाना(सुनील जिंदल):  गोहाना में प्रशासन द्वारा नहरों में नहाने पर पूरी तरह से रोक लगा चुका है। बावजूद इसके लोग कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिसके चलते अाए दिन कहीं न कहीं से इस तरह के हादसे सामने अाते रहते हैं। गोहाना में ही पिछले एक महीने के दौरान अाधा दर्जन हादसे हो चुके हैं जिसमें करीब 6 लोगों की मौत हो चुकी है। हालाकि प्रशासन इस बात के मद्देनजर धारा 144 लगा चुका है बावजूद इसके नहरों में नहाने वाले बच्चे नहीं रुक रहे हैं। 

इस बारे में गोहाना के एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया की लोगों को समझाने व् नहरों के रोक के साथ साथ धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस प्रशासन लोगों से अपील भी कर चुका है बावजूद इसके उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। इन घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस टीम नहरों पर गश्त भी कर रही है और पीसीअार अधिकारिय़ों की ड्यूटी भी लगा दी है। बावजूद इसके नहर पर नहाने वालों की तादाद कम होने का नाम नहीं ले रही है।

अधिकारी का कहना है कि अगर इस दौरान कोई भी नहरों में नहाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रावई की जाएगी।    
 

Deepak Paul