सिक्योरिटी गार्ड ने बैंक मैनेजर पर किया हमला, बैंक के अंदर ही बुरी तरह पीटा, घटना CCTV में कैद

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 05:17 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र सिंह) : जुलाना के दी जींद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, शाखा जुलाना में उस समय हड़कंप मच गया, जब बैंक के सुरक्षा गार्ड ने ही शाखा प्रबंधक पर जानलेवा हमला कर दिया। गार्ड ने न केवल मैनेजर को बुरी तरह पीटा, बल्कि उन पर बंदूक तानकर जान से मारने की धमकी भी दी। पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

बैंक मैनेजर उम्मेद सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 नवंबर दोपहर को उसने गार्ड का अपनी ड्यूटी पूरी करने की बात कही थी। बैंक मैनेजर ने बताया कि जब वह अपनी सीट पर काम कर रहे थे, तभी सुरक्षा गार्ड प्रमेन्द्र बंदूक के साथ उनके पास आया और बिना किसी कारण गालियां देने लगा। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो गार्ड भड़क उठा और उन पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। 

जान से मारने की धमकी का आरोप

आरोप है कि गार्ड ने उनका गला पकड़कर उन्हें नीचे गिराया और बुरी तरह पीटते हुए जान से मारने की कोशिश की। हमले के दौरान बैंक के कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर मैनेजर को बचाया। इसी दौरान बैंक में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने बड़ी हिम्मत दिखाते हुए गार्ड के हाथ से बंदूक छीन ली। 

बैंक कर्मियों ने छीनी गार्ड की बंदूक

कर्मचारियों का कहना है कि यदि बंदूक समय रहते न छीनी जाती तो गार्ड बड़ी वारदात कर सकता था। सीसीटीवी फुटेज में गार्ड द्वारा कुर्सी उठाकर मैनेजर पर वार करना और धमकाते हुए बाहर निकलना भी स्पष्ट नजर आ रहा है।

PunjabKesari

पुलिस दर्ज किया केस

जुलाना थाना प्रभारी विक्रम जोसन के अनुसार, पुलिस ने वीडियो फुटेज अपने कब्जे में ले ली है और गार्ड प्रमेन्द्र के खिलाफ मारपीट, धमकी और शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static