भाखड़ा की सुरक्षा अब CISF के हवाले, 296 जवानों की तैनाती को मंजूर...हरियाणा को मिलेगा 10,300 क्यूसेक पानी

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 12:28 PM (IST)

चंडीगढ़ : भाखड़ा बांध की सुरक्षा अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंप दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) के अनुरोध पर सीआईएसएफ के 296 जवानों की तैनाती को मंजूरी दे दी है। यह कदम पंजाब पुलिस द्वारा बांध की सुरक्षा में हस्तक्षेप करने और बीबीएमबी के अधिकारियों को काम करने में अड़चन डालने के बाद उठाया गया है।

गृह मंत्रालय द्वारा 19 मई को मंजूरी मिलने के बाद सीआईएसएफ अब भाखड़ा बांध की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगा। इसके लिए 296 जवानों की यूनिट बनाई गई है, जिनकी तैनाती से बांध की सुरक्षा में मजबूत नियंत्रण सुनिश्चित होगा। सीआईएसएफ ने बीबीएमबी को पत्र भेजकर वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 8.59 करोड़ रुपये की राशि जमा कराने का अनुरोध किया है। इसके अलावा, अधिकारियों को उचित आवास और परिवहन सुविधाओं की व्यवस्था भी की गई है।

 

22 मई की शाम तक, हरियाणा को 10,300 क्यूसेक पानी मिलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बीबीएमबी ने 21 मई को पानी की आपूर्ति बढ़ाने का निर्णय लिया था और 22 मई तक हरियाणा के लिए 10,300 क्यूसेक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए हैं। बीबीएमबी ने बताया कि 21 मई को हरियाणा को 5,500 क्यूसेक पानी मिल रहा था, जिसे दोपहर 1:30 बजे से हर घंटे 100 क्यूसेक बढ़ाया गया। इसके परिणामस्वरूप, हरियाणा को अब 10,300 क्यूसेक पानी मिलना शुरू हो जाएगा।

हरियाणा में दो महीने से जल संकट

हरियाणा में पिछले दो महीनों से गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ रहा था। इस दौरान, पंजाब केवल 4,000 क्यूसेक पानी दे रहा था, जबकि बीबीएमबी ने हरियाणा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पानी देने की कोशिश की। हालांकि, पंजाब सरकार ने इस पर आपत्ति जताई और पुलिस तैनात कर दी। 20 मई को आवंटित पानी का कोटा समाप्त होने के बाद, बीबीएमबी ने 21 मई से पानी छोड़ने की प्रक्रिया शुरू की, जिससे हरियाणा में जल आपूर्ति में सुधार हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static