पुलिस को देखकर नशा तस्कर तो भाग गए, खरीदने आए युवक धरे, फिर हुआ कुछ ऐसा...

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 06:53 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक की इंन्द्रा कॉलोनी में नशा तस्करों को गिरफ्तार करने गई एंटी नारकोटिक्स सैल (Anti Narcotics Cell) की टीम को देख नशा तस्कर तो भाग गए लेकिन नशीला पदार्थ खरीदने आए युवकों से उठक-बैठक करवाई गई। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक उठक-बैठक लगाते हुए दिखाई दे रहा है।

एंटी नारकोटिक्स सैल के इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि कल उन्हें सूचना मिली थी कि इंद्रा कॉलोनी में काफी मात्रा में नशा बेचा जा रहा है। सूचना मिलने के बाद एक टीम बनाई गई। और जब टीम छापेमारी करने गई तो सूचना पाकर नशा तस्कर वहां से फरार हो गए। लेकिन वहां नशीला पदार्थ खरीदनें आए युवकों पर टीम पर को शक हुआ। 

PunjabKesari

जांच अधिकारी ने बताया कि नशा खरीदने वाले से पुछताछ की गई तो उन्होनें कबूल लिया कि नशा खरीदने आए थे। पुलिस ने सबक सिखाने के लिए सभी युवकों को चेतावनी देते हुए सभी युवकों से उठक-बैठक करवाई गई। बाद में किसी ने इसका वीडियो बना लिया। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static